सफल सर्जरी के बाद टीम इंडिया में खेल सकते हैं बुमराह

 09 Mar 2023  536

संवाददाता/in24 न्यूज़.
लंबे समय से चोटिल भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) ने अपनी पीठ की सर्जरी करवा ली है और वह अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में टीम का हिस्सा हो सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह ने सोमवार को न्यूजीलैंड में अपनी पीठ की सर्जरी करवाई। वह मार्च के अंत तक न्यूजीलैंड में रहेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की योजना के तहत बुमराह अगस्त में दोबारा अभ्यास शुरू करेंगे और विश्व कप को ध्यान में रखते हुए वह धीरे-धीरे अभ्यास करेंगे। बता दें कि बुमराह ने सितंबर 2022 में आखिरी बार क्रिकेट खेला था, जिसके बाद वह पीठ में स्ट्रेस फैक्चर के कारण टीम से बाहर हो गए थे। बुमराह ने एशिया कप 2022 के बाद टी20 विश्व कप 2022 में भी हिस्सा नहीं लिया। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक वह मार्च में शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC ) के फाइनल में भी नहीं खेल सकेंगे। बता दें कि बुमराह नवंबर 2022 से एनसीए में रिहैब से गुजर रहे थे। उन्होंने दिसंबर में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया था। बुमराह की प्रगति को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें श्रीलंका के विरुद्ध जनवरी में खेली गई सीमित ओवर शृंखला के लिए टीम में शामिल किया था। बता दें कि एकदिवसीय विश्व कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में भारत में होना है। इससे पहले भारत 50 ओवर के प्रारूप में आयोजित होने वाले एशिया कप में भी हिस्सा लेगा।  जाहिर है बुमराह की मौजूदगी से टीम इंडिया का हौसला बुलंद होगा।