टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया चार विकेट पर 300 रन के पार
10 Mar 2023
762
संवाददाता/in24 न्यूज़.
गुजरात के अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) की धमाकेदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 300 रन का आंकड़ा छू लिया है। उस्मान ख्वाजा 129 और कैमरन ग्रीन 65 रन पर खेल रहे हैं। दूसरे दिन के खेल की शुरुआत में ही दोनों बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर हावी हो गए हैं। दूसरी और भारतीय बॉलर विकेट को तरसने लगे हैं, क्योंकि ख्वाजा और ग्रीन की जोड़ी को तोड़ना बेहद जरूरी है। सीरीज में दो अर्धशतक बना चुके ख्वाजा ने भारत में पहला टेस्ट शतक जड़ते हुए 251 गेंद पर 15 चौकों की बदौलत पहले दिन 104 रन बनाए। ख्वाजा पिछले 12 साल में भारत में टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई वामहस्त बल्लेबाज हैं। इससे पहले मार्कस नॉर्थ ने 2010/11 दौरे पर बेंगलुरु टेस्ट में शतक जड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के अन्य बल्लेबाज पिच पर पांव जमाने के बाद आउट होते गए, लेकिन कैमरन ग्रीन ने अंत में 64 गेंद पर आठ चौकों की मदद से 49 रन की पारी खेल डाली। स्टंप्स तक ख्वाजा और ग्रीन के बीच पांचवें विकेट के लिये 85 रन की साझेदारी हो चुकी है और दोनों क्रीज़ पर मौजूद हैं। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बाकी तीन मैचों से बिलकुल अलग मिली। पिच ने पहले सत्र में स्पिन गेंदबाजों को अत्यधिक मदद नहीं दी। शुरुआती ओवरों में उमेश यादव की गेंद दो बार ट्रेविस हेड के बल्ले को छूती हुई भी निकली लेकिन विकेटकीपर श्रीकर भरत उसे लपक नहीं सके। यानी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया की चुनौतियों से निपटने के लिए कड़ी मेहनत ली ज़रूरत होगी।