आईपीएल के लिए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बने डेविड वॉर्नर

 16 Mar 2023  717

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals) ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (david warner) टीम की कमान संभालेंगे, वहीं अक्षर पटेल उप-कप्तान होंगे। आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मुकाबला एक अप्रैल शनिवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनने के बाद वॉर्नर ने कहा कि ऋषभ दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक शानदार कप्तान रहे हैं और हम सभी को उनकी कमी खलेगी। मैं प्रबंधन को उस विश्वास और भरोसे के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, जो उन्होंने हमेशा मुझ पर दिखाया है। यह फ्रेंचाइजी हमेशा मेरे लिए घर रही है और मैं खिलाड़ियों के इस तरह के सर्वोच्च प्रतिभाशाली समूह का नेतृत्व करने के लिए और अधिक उत्साहित नहीं हो सकता। बता दें, नए साल पर ऋषभ पंत कार एक्सिडेंट में चोटिल हो गए थे जिस वजह से वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। ऐसे में उनकी जगह डीसी ने वॉर्नर को टीम की जिम्मेदासी सौंपी है।