आज से अहमदाबाद में आईपीएल की धमाकेदार शुरुआत, गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की होगी भिड़ंत

 31 Mar 2023  796

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज से आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत शुक्रवार को गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के साथ होगी। आईपीएल को सबसे पहले भारत का त्योहार 2015 में सामने आए थीम सॉन्ग में कहा गया था और ऐसा हो भी क्यों न। जिस देश में सचिन तेंदुलकर को पूज्य माना जाता है और क्रिकेट को धर्म की तरह स्वीकारा गया है, वहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सितारों से सजी लीग को त्योहार सरीखा क्यों न मनाया जाए? इस टूर्नामेंट का आगाज़ पहले टी-20 विश्व कप (2007) के सात महीने बाद 18 अप्रैल, 2008 को हुआ। इस विषय पर बहस की जा सकती है कि आईपीएल के बाद भारत एक बार भी टी-20 विश्व कप नहीं जीत सका, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि टूर्नामेंट ने रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह से लेकर ऋषभ पंत और अर्शदीप जैसे सितारों को चमकने का मौका दिया। इस बार गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट का आगाज़ करेंगे।  सुपर ङ्क्षकग्स भले ही सबसे ज्यादा ट्रॉफियां जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस से पीछे हो, लेकिन उसने सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचकर इस लीग को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सीएसके ने इस सीजन से पहले की नीलामी में इंग्लैंड के अनुभवी हरफनमौला बेन स्टोक्स को स्क्वाड में शामिल किया था। स्टोक्स कुछ महीने पहले ही इंग्लैंड की टी-20 विश्व कप जीत में अहम किरदार निभाकर आ रहे हैं। दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 की जीत के बाद आत्मविश्वास से भरपूर होगी और उस प्रक्रिया से जुड़े रहना चाहेगी, जिसने उसे पिछले सीजन में सफल बनाया था। पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान पहले ही पांड्या की कप्तानी और राशिद खान की मैच-जिताऊ लेग स्पिन पर भरोसा जता चुके हैं। बड़े स्कोरों के लिए पहचाने जाने वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन है। यहा दस टी-20 मुकाबलों में से छह पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि चार में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फतह मिली है। अहमदाबाद में शुक्रवार को मौसम साफ रहने के आसार हैं, जिसका अर्थ है कि दर्शकों को बेरोक मनोरंजक क्रिकेट देखने को मिलेगा। तो हो जाइए तैयार आईपीएल का आनंद उठाने के लिए।