विराट कोहली के नाम विराट रिकॉर्ड
21 Aug 2018
1625
संवाददाता/in24 न्यूज़
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (103) के करियर के 23वें शतक के दम पर भारत ने ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के ऊपर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। कोहली ने अपनी शतकीय पारी में 197 गेंदों का सामना किया और 10 चौके लगाए। 103 रन पर ही कोहली क्रिस वोक्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। कोहली ने इंग्लैंड में अपने दूसरे शतक के साथ ही ढेर सारे रिकॉर्ड भी बना दिए। मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में अभी तक विराट कोहली सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने 440 रन बनाए हैं और यह इंग्लैंड में किसी भी भारतीय कप्तान के एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है। ऐसा न तो सचिन तेंदुलकर कर सके, न ही सौरव गांगुली और न ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी। बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड द. अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम है। स्मिथ ने 25 शतक जड़े थे। लेकिन इस शतक के साथ ही कप्तान कोहली ने तीन-तीन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज़ों को पीछे छोड़ दिया है। बतौर कप्तान कोहली का ये 16वां टेस्ट शतक रहा। इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर (15), स्टीव वॉ (15) को तो पीछे छोड़ा ही साथ ही साथ उन्होंने अपने प्रतिस्पर्धी स्टीव स्मिथ (15) को भी पीछे छोड़ दिया। नॉटिंघम टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय कप्तान ने टेस्ट करियर में अपने 6,000 रन पूरे किए। वह सबसे तेजी से इतने रन पूरे करने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं। विराट से पहले महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 117 पारियों में छह हजार रन पूरे किए थे। हालांकि कोहली (118) ने उनसे एक पारी ज्यादा ली। विराट कोहली का ये 23वां टेस्ट शतक रहा। भारत के लिए सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में विराट कोहली ने भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली है। कोहली ने मोहम्मद अज़हरुद्दीन (22) के रिकॉर्ड को तोड़ा। सहवाग ने भी अपने टेस्ट क्रिकेट के दौरान 23 शतक ही जड़े थे। हालांकि इस मामले में सबसे आगे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं। कोहली ने नौवीं बार एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में 50 से ऊपर का स्कोर बनाया। इस मामले में भारतीय रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ (10) के नाम है। सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण ने भी यह रिकॉर्ड 9 बार बनाया है। कोहली ने टेस्ट में 12वीं बार 200 या उससे ज्यादा (97 + 103) रन बनाए। इस मामले में भारतीय रिकॉर्ड कोहली और विश्व रिकॉर्ड कुमार संगकारा (17) के नाम दर्ज़ है।