विराट कोहली के ही होटल में थे रुके थे खिलाड़ी और हिस्ट्री शीटर

 22 Apr 2023  554

संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश में जारी आईपीएल (IPL 2023)  के दौरान  खिलाड़ियों की सुरक्षा में सेंध लगने का मामला सामने आया है। बता दें कि आईपीएल खेल रही एक टीम जिस होटल में ठहरी हुई थी। उसी होटल में तीन हिस्ट्रीशीटरों ने भी कमरे बुक किए हुए थे। तीनों वहां आराम से रह भी रहे थे। मगर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए प्रीवेंटिव एक्शन के तहत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई चंडीगढ़ की आईटी पार्क पुलिस (IT Park Police)  ने की है। बड़ी बात ये है कि जिन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनके खिलाफ फायरिंग समेत अन्य मामलों के केस दर्ज है। तीनों का आईपीएल टीम के होटल से गिरफ्तार होना बेहद गंभीर मामला है। बता दें कि मोहाली (Mohali) में गुरुवार (20 अप्रैल) को ही पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में आरसीबी 24 रनों से जीती थी। मैच के लिए आरसीबी के विराट कोहली (Virat Kohli) समेत कई नामी खिलाड़ी आईटी पार्क स्थित एक नामी होटल में ठहरे हुए थे। मगर तभी पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया, जब पुलिस अधिकारियों को पता चला कि इसी होटल में हिस्ट्री शीटर अपराधी भी कमरा बुक करा कर ठहरे हुए हैं। हालांकि एसएचओ आईटी पार्क रोहताश यादव की तत्परता से देर रात 10:30 बजे करीब हिस्ट्रीशीटरों को प्रीवेंटिव एक्शन के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जीरकपुर के रॉयल स्टेट के रहने वाले रोहित (33), चंडीगढ़ बापूधाम कॉलोनी के रहने वाले मोहित भारद्वाज (33) और झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के रहने वाले नवीन के रूप में हुई है। बता देइ  कि इस समय भारत के 12 अलग-अलग स्थानों पर आईपीएल जारी है।