गुजरात से मुंबई इंडियंस की शर्मनाक हार

 26 Apr 2023  1034

संवाददाता/in24 न्यूज़.
गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में गुजरात  टाइटन्स (Gujarat Titans) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को बुरी तरह हराया। सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल (34 गेंद, 56 रन) की अगुवाई में बल्लेबाजों के आतिशी प्रदर्शन के बाद नूर अहमद (37/3) और राशिद खान (27/2) की किफायती गेंदबाजी की बदौलत गुजरात टाइटन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एकतरफा मुकाबले में मंगलवार को मुंबई इंडियन्स को 55 रन से हरा दिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 207 रन बनाया, जो आईपीएल में उसका का सबसे बड़ा स्कोर है। इसके जवाब में मुंबई 152 रन तक ही पहुंच सकी। गुजरात को उसके सबसे बड़े स्कोर तक पहुंचाने के लिये गिल ने 34 गेंद पर सात चौकों और एक छक्के के साथ 56 रन बनाये। गुजरात भले ही मध्य ओवरों में धीमी पड़ गई , पर डेविड मिलर (22 गेंद, 46 रन), अभिनव मनोहर (21 गेंद, 42 रन) और राहुल तेवतिया (पांच गेंद, 20 रन) ने मेजबान टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 59 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए। सूर्यकुमार यादव (12 गेंद, 23 रन) और नेहाल वढेरा (21 गेंद, 40 रन) ने अंत में संघर्ष के कुछ निशान दिखाए, लेकिन वे हार के अंतर को कम ही कर सके। गुजरात इस जीत के बाद 10 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है, जबकि मुंबई छह अंकों के साथ सातवें पायदान पर बरकरार है। मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा से जल्दी छुटकारा पा लिया, लेकिन गिल पावरप्ले से ही गेंदबाजों पर बरस पड़े। उन्होंने छठे ओवर में कैमरन ग्रीन को दो चौके और एक छक्का लगाया जबकि गुजरात ने पावरप्ले में 50 रन जोड़े। पावरप्ले के फौरन बाद पीयूष चावला ने हार्दिक पांड्या का विकेट चटकाया। गुजरात के बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ आक्रामकता बरकरार नहीं रख सके जिससे उनकी रन गति धीमी पड़ गई। विजय शंकर ने 10वें ओवर में कुमार कार्तिकेय को एक चौका और एक छक्का लगाया, हालांकि वह अपनी 16 गेंद की पारी में 19 रन ही बना सके। बता दें दर्शक दीर्घा में से एक पोस्टर भी देखा गया जिसमें लिखा था ढोकला वर्सेज वड़ा पाव!