अगर मैं इस्तीफा देता हूं तो इसका मतलब पहलवानों के आरोप सही हैं : बृजभूषण

 29 Apr 2023  2013

संवाददाता/in24 न्यूज़.
राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों की मांग पर अब बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) ने कहा है कि इस्तीफा कोई इतनी बड़ी चीज़ नहीं है। उनका दावा है कि वह पूरी तरह से निर्दोष हैं। FIR दर्ज किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि मेरा कार्यकाल लगभग पूरा हो चुका है। ऐसे में मेरे लिए इस्तीफा देना कोई बहुत बड़ी चीज भी नहीं है। मैं कोई अपराधी नहीं हूं। उन्होंने कहा कि अगर मैं इस्तीफा देता हूं तो इसका मतलब यह होगा कि इन पहलवानों की ओर से लगाए गए आरोप सही हैं। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पर भरोसा जताते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है। कोई भी सुप्रीम कोर्ट से ऊपर कोई नहीं है। उन पर कई महीने से लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं। मैं चाहता हूं कि मामले की निष्पक्ष रूप से पूरी जांच कराई जाए। हम चाहेंगे कि मामले की सुनवाई जल्द पूरी की जाए। मैं अपराधी बनकर हर समय नहीं रहना चाहता। उन्होंने यह भी दावा कि वह मामले में पूरी तरह से निर्दोष हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने 3 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। चुनाव अगले 45 दिन में होने हैं। चुनाव के बाद मेरा कार्यकाल भी खत्म हो जाएगा। बता दें कि पहलवानों के प्रदर्शन को अनेक हस्तियों का समर्थन मिल रहा है।