आईपीएल के फाइनल मैच में आज आमने-सामने होंगे चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस

 28 May 2023  295

संवाददाता/in24न्यूज़।    
आज शाम अहमदाबाद में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL) का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा। इस सीजन में सीएसके और गुजरात की टीम को तीसरी बार एक-दूसरे से टकराने जा रही है। वहीं दोनों के बीच मुकाबला 1-1 की बराबरी पर है। आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मैच आज शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट में 10वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी। चेन्नई चार बार चैंपियन भी रह चुकी हैं, वहीं सीएसके की टक्कर डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से है। गुजरात की टीम का इस सीजन में दमदार प्रदर्शन रहा है। टीम ने 20 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया था। हालांकि पहले क्वालिफायर मैच में गुजरात टाइटंस को सीएसके के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उसे दूसरे क्वालिफायर में गुजरात को मुंबई इंडियंस से भिड़ना पड़ा। हालांकि यहां पर गुजरात ने दमदार वापसी की और जीत हासिल कर लगातार दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह पक्की की। आज मैच से पहले शाम सात बजे टॉस किया जाएगा।