बारिश की भेंट चढ़ा आईपीएल का फाइनल, आज होगा मैच
29 May 2023
307
संवाददाता/in24 न्यूज़।
बारिश ने आईपीएल (IPL) को फाइनल में धो डाला। आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल चेन्नई सुपरकिंग्स (chennai superkings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच रविवार (28 मई) को बारिश के कारण नहीं हो सका। अब चैंपियन का फैसला सोमवार (आज) को रिजर्व डे पर होगा। रविवार को लगातार बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका। बारिश ने स्टेडियम को तालाब में तब्दील कर दिया। अंपायरों ने दोनों टीमों के कोच और कप्तान से बात कर आज मैच नहीं कराने का फैसला किया। अहमदाबाद (Ahmedabad) में लगातार बारिश के कारण मैच नहीं हो सका। देर रात 11 बजे बारिश रुकी, लेकिन मैदान को खेलने के योग्य बनाने में कम से कम एक घंटे लगते। उसके बाद अगर मैच होता तो सिर्फ पांच-पांच ओवर ही दोनों को मिलता। अंपायरों ने दोनों टीमों के कोच और कप्तान से बात कर आज मैच को टाल दिया। अब यह रिजर्व डे पर सोमवार को साढ़े सात बजे से ही खेला जाएगा। आईपीएल ने ट्विटर पर मैच को लेकर अपडेट दिया। उसने लिखा कि आईपीएल के फाइनल को 29 मई शाम साढ़े सात बजे तक के लिए टाल दिया गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रिजर्व डे पर मैच खेला जाएगा। आज के फिजिकल टिकट कल मान्य होंगे। हम आपसे टिकट को सुरक्षित रखने का अनुरोध करते हैं। अब देखना होगा कि आज का मैच कितना रोमांचक होता है!