घुटने से परेशान एमएस धोनी टेस्ट कराने जाएंगे मुंबई
31 May 2023
1125
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
आईपीएल 2023 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी अपने घुटने के दर्द से खासा परेशान रहे. यह जानकारी सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से साझा की. स्टीफन फ्लेमिंग ने स्वीकारा कि एमएस धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. इस विकेटकीपर और बल्लेबाज को आईपीएल 2023 के दौरान कई बार लंगड़ाते हुए भी देखा गया था. यही नहीं, चेन्नई के आखिरी होम गेम के बाद एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके के लाइफ ऑफ ऑनर के दौरान एमएस धोनी नी कैप पहने नजर आए थे. इसी बीच रेव स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के जरिए एक खबर सामने आई थी कि सीएसके के कप्तान एमएस धोनी घुटने की चोट से संबंधित कई परीक्षणों के लिए इसी सप्ताह आर्थिक राजधानी मुंबई जाएंगे, जहां अंधेरी पश्चिम में स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में उनके घुटने की जांच होगी. आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग ने 29 मई सोमवार के दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में अपनी जीत दर्ज कर पांचवा आईपीएल खिताब अपने नाम किया. फिलहाल है एमएस धोनी के प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है कि एमएस धोनी अगले साल होने वाले आईपीएल मुकाबले में सहभागी हों. इसलिए महेंद्र सिंह धोनी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआओं का दौर शुरू हो चुका है.