आज बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस करेगी चार्जशीट दायर

 15 Jun 2023  533
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) आज चार्जशीट दायर कर सकती है। इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने ही दी है। इससे पहले सात जून को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक से मुलाकात की थी। मुलाकात में केंद्रीय मंत्री ने आंदोलनकारी पहलवानों को आश्वासन दिया था कि मामले में चार्जशीट 15 जून तक दायर की जाएगी, जिसके बाद उन्होंने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया। बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण (Sexual Exploitation) का आरोप लगाने वाली छह में से दो महिला पहलवानों ने दिल्ली पुलिस को ऑडियो और विजुअल सबूत सौंप दिए हैं। दिल्ली पुलिस इन सबूतों की जांच करने में जुटी थी। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस इस मामले में जल्द ही कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल करने जा रही है। एसआईटी दिन-रात एक कर आरोपपत्र को अंतिम रूप दे रही है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने दावा किया कि नाबालिग समेत दो महिला पहलवानों ने दिल्ली पुलिस को ऐसे पर्याप्त सबूत नहीं दिए, जो बृजभूषण के खिलाफ उनके आरोपों को साबित कर सकें। दिल्ली पुलिस ने इस बयान की पुष्टि नहीं की है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 15 जून को बालिग पहलवानों से जुड़े मामले में आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा। वहीं, नाबालिग पहलवान के केस में पुलिस क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर सकती है। नाबालिग पहलवान यौन शोषण के आरोप वापस ले चुकी है। पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि 15 जून को चार्जशीट आने का इंतजार कर रहे हैं। उधर दो दिन पहले पहलवानों ने कहा था कि वे अभी चार्जशीट का इंतज़ार कर रहे हैं। सरकार ने कहा था कि 15 जून तक चार्जशीट दाखिल हो जायेगा तब तक पहलवान आंदोलन न करे। हमने ऐसा ही किया है। अगर आज चार्जशीट दाखिल नहीं होता है तो हम आगे की करवाई करने को स्वतंत्र हैं।