वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नहीं मिला भारत का वीजा

 23 Sep 2023  159

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान की टीम को भारत का वीजा नहीं मिला है। चूंकि विश्वकप भारत में ही हो रहा है और पाक खिलाडिय़ों को वीजा न मिलने से उनकी टेंशन काफी बढ़ गई है। यही नहीं, वीजा न मिलने के कारण पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दुबई जाकर खिलाडियों के साथ कैंप लगाने का प्लान भी रद्द हो गया है।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने करीब हफ्ता भर पहले भारत में होने वाले विश्व कप के लिए वीजा के लिए अप्लाई किया था, मगर अभी तक भारत सरकार से इसके लिए मंजूरी नहीं मिली है। ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट का प्लान था कि उनके सभी खिलाड़ी प्री-वर्ल्ड कप कैंप के लिए दुबई जाएंगे। इसके बाद वे हैदराबाद की फ्लाइट पकड़ेंगे, लेकिन अब यह प्लान ही रद्द हो गया है। हाल ही में एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया था।साथ ही फाइनल में श्रीलंका को हराकर भारत एशिया चैंपियन बना था। अब चूंकि विश्व कप भारत में ही हो रहा है, तो भारत के पास 2011 के बाद फिर से एक बार वर्ल्ड कप घर में जीतने का मौका है। गौरतलब है कि विश्व कप में खेलने वाली बाकी टीमों को वीजा की मंजूरी मिल चुकी है। सिर्फ पाकिस्तान ही बचा है, जिसे अभी तक भारत सरकार ने वीजा की मंजूरी नहीं दी है और यही कारण है कि पकिस्तान यह झटका सहने को मजबूर है।