न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत

 16 Nov 2023  509

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
वर्ल्ड कप सेमी फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70  रनों से हराकर अपनी जगह फाइनल में बना ली है। विराट कोहली के रिकॉर्डतोड़ 50वें शतक, श्रेयस अय्यर की लगातार दूसरे शतक और मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया विश्वकप 2023 के पहले सेमीफाइनल में रोमांचक जंग में न्यूजीलैंड को हरा दिया। अब टीम इंडिया का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से रविवार को होगा। भारत ने बुधवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 50 ओवर में चार विकेट पर 397 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में न्यूजीलैंड ने भी शानदार शुरुआत की और एक समय तो डेरल मिशेल और केन विलियम्सन ने भारत को संकट में डाल दिया था, लेकिन तब शमी टीम इंडिया के काम आए और सात विकेट झटकते हुए न्यूजीलैंड को 48.5 ओवर में 327 रन पर आल आउट कर दिया। इसी के साथ भारत ने 2019 के वल्र्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार का भी बदला ले लिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने अपने करियर का 50वां शतक जड़ा और वह सचिन (49 शतक) को पीछे छोड़ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 117 रन की पारी के साथ विराट कोहली एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन (711) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। सचिन ने 2003 विश्व कप में 11 पारियों में 673 रन बनाए थे। विराट ने इस विश्व कप में आठवीं बार 50 या उससे अधिक का आंकड़ा पार किया। सचिन तेंदुलकर (2003) और शाकिब अल हसन (2019) ने सात-सात बार यह कमाल किया था। बता दें कि अब फाइनल मुकाबला अमदाबाद में 19 नवंबर को होगा।