ऋषभ पंत ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

 08 Dec 2018  1602
संवाददाता/in24 न्यूज़. 
महेंद्र सिंह धोनी ने जिस तेजी से अपनी पहचान बनाई थी और अपने नाम जो रिकॉर्ड बनाये थे, उसे भारत के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने तोड़ दिया है.  21 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने अपने करियर के छठे मैच में ही क्रिकेट के दिग्गज धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एडिलेड टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऋषभ पंत ने अपनी शानदार विकेट कीपिंग से धमाल मचा दिया. पंत ने विकेटकीपिंग में जलवा दिखाते हुए धोनी के पछाड़ दिया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान ऋषभ पंत शानदार विकेट कीपिंग करते हुए विकेट के पीछे से ऑस्ट्रेलिया के 6 कैच लेने में कामयाब हुए थे. बता दें कि एडिलेड का ये मैच ऋषभ पंत के करियर का छठा मैच है. ऋषभ पंत ने इस मैच में ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, टिम पेन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क का कैच लिया. इस शानदार प्रदर्शन के बाद पंत ऑस्ट्रेलिया की पिच पर भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैचों में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेट कीपर बन गए हैं. कंगारुओं की धरती पर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले बन गए हैं. धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए पंत ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ब्रैड हेडन के बराबर पहुंच गए हैं.