आजीवन प्रतिबंध से श्रीसांत को आज़ादी

 15 Mar 2019  1703

संवाददाता/in24 न्यूज़.   
पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसांत को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई द्वारा श्रीसांत पर लगाए गए आजीवन बैन को हटा लिया है. देश की सर्वोच्च अदालत ने बीसीसीआई से आजीवन प्रतिबंध के फैसले पर फिर से विचार करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को तीन महीने में फैसला करने को कहा है. इसके साथ ही श्रीसांत पर आजीवन प्रतिबंध खत्म हो गया है. हालांकि वह अभी खेल नहीं पाएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई से कहा है कि वह श्रीसांत का भी पक्ष सुने. जजों ने कहा कि लाइफटाइम बैन ज्यादा है.बीसीसीआई ने श्रीसांत को आईपीएल-2013 में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाए जाने पर अजीवन प्रतिबंध लगाया था. श्रीसंत ने बीसीसीआई के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. बीसीसीआई ने कोर्ट में कहा था कि श्रीसंत पर भ्रष्टाचार, सट्टेबाजी और खेल को बेइज्जत करने का आरोप है.