सचिन ने किया बल्ला बनाने वाली एक कंपनी पर केस
14 Jun 2019
1257
संवाददाता/in24 न्यूज़।
सचिन तेंडुलकर ने बल्ला बनानेवाली एक ऑस्ट्रेलिया की कंपनी के खिलाफ वादाखिलाफ़ी के मुद्दे पर केस किया है. गौरतलब है कि विवादों से दूर रहने वाले सचिन तेंडुलकर ने ऑस्ट्रेलिया की बल्ला बनाने वाली एक कंपनी पर इसलिए केस दर्ज किया है कि उसने करार के अनुसार पेमेंट नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिन ने एक्सक्लूसिव लाइसेंस करार के अंतर्गत कथित रूप से 30 लाख डॉलर (करीब 20 करोड़ भारतीय रुपये) का भुगतान न कर पाने की वजह से स्पार्टन स्पोर्ट्स कंपनी पर यह केस किया है. साल 2016 में तेंदुलकर ने सिडनी बेस्ड कंपनी स्पार्टन स्पोर्ट्स के साथ एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए थे. भारतीय मूल के कारोबारी कुणाल शर्मा इस कंपनी के को-फाउंडर हैं. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स पर सचिन का नाम और फोटो के इस्तेमाल करती थी. पिछले साल सितंबर में भुगतान में विफल होने पर सिडनी बेस्ड कंपनी से कांट्रैक्ट समाप्त कर दिया था और अपने नाम का इस्तेमाल करने को मना कर दिया था.