शोएब मलिक ने कहा एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा

 06 Jul 2019  1126

संवाददाता/in24 न्यूज़।   

पाकिस्तान के लिए 20 सालों तक क्रिकेट खेलने के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इस मौके पर उनकी पत्नी और टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने भावुक होकर ट्वीट भी किया है. गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक  ने  एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. 37 साल के शोएब मलिक ने शुक्रवार देर रात ट्विटर पर संन्यास की घोषणा की. शोएब मलिक ने आईसीसी वर्ल्ड कप -2019 में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की 96 रन की जीत के बाद  एकदिवसीय क्रिकेट  से संन्यास की घोषणा की. शोएब मलिक का इस वर्ल्ड कप  में निराशाजनक प्रदर्शन रहा और उनकी टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई. शोएब मलिक ने ट्विटर पर लिखा कि आज मैं वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. उन सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद जिनके साथ मैं खेला, मुझे ट्रेनिंग देने वाले कोच, परिवार, दोस्तों, मीडिया और स्पॉन्सर्स का भी शुक्रिया. सबसे जरूरी मेरे फैन्स, मैं आप सबसे बहुत प्यार करता हूं. अपने शौहर शोएब मलिक के संन्यास लेने के बाद उनकी पत्नी और भारतीय टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक भावुक पोस्‍ट लिखा है. सानिया मिर्जा ने ट्वीट किया, 'हर कहानी का एक अंत होता ही है लेकिन जिंदगी में हर अंत एक नई शुरुआत की ओर ले जाती है. शोएब शोएब मलिक आपने अपने देश के लिए 20 साल तक गर्व और सम्मान के साथ क्रिकेट खेला और मुझे आशा है कि इस सम्मान और इंसानियत के साथ आगे भी जीना जारी रखेंगे. आप जैसे हो और आपने जो भी सम्मान हासिल किया है उस पर मुझे और इजहान को गर्व है.