भारत ने आसानी से सात विकेट से दर्ज की जीत सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त।

 19 Sep 2019  1097
संवाददाता/in24 न्यूज़।  
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी 20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया जहां मेजबान टीम ने मेहमान टीम को 7 विकेट के बड़े अंतर से पराजित कर दिया।मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुक़सान पर 149 रन बनाए थे.भारत ने ये लक्ष्य तीन विकेट खोकर और एक ओवर बाक़ी रहते हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही.पहला विकेट तीसरे ही ओवर में रोहित शर्मा की शक्ल में गिरा. उस समय भारत का स्कोर 33 रन था. रोहित शर्मा ने 12 रन बनाए.वहीँ दूसरा विकेट 94 रन के स्कोर पर शिखर धवन के रूप में  जिन्होंने 40 रन बनाए और तीसरा विकेट 13वें ओवर में पंत के रूप गिरा -- पंत चार रन बनाकर कैच आउट हुए.इसके बाद मोर्चा संभाला कप्तान कोहली और अय्यर ने. कोहली ने नाबाद शानदार 72 रन बनाए. अय्यर भी 16 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीँ इससे  पहले भारत ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया था.दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 149 रन बनाए थे. क्विंटन डिकॉक ने सबसे अधिक 52 रन बनाए.बवुमा एक रन से अर्धशतक पूरा करने से चूक गए और 49 के स्कोर पर चाहर की गेंद पर जडेजा को कैच दे बैठे.मिलर ने 18 और प्रिटोरियस ने 10 रनों का योगदान दिया. बाक़ी कोई बल्लेबाज़ आठ रन से अधिक नहीं बना पाया.भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच धर्मशाला में होना था जो बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था.मोहाली में खेला गया दूसरा टी-20 मैच भारत ने अपने नाम किया.दोनों टीमों के बीच तीसरा टी-20 मुक़ाबला रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.