अमित पंघाल ने रचा बॉक्सिंग में इतिहास
20 Sep 2019
1116
संवाददाता/in24 न्यूज़.
बॉक्सिंग की दुनिया में अमित पंघाल ने भारत का नाम पूरे विश्व में रौशन किया है. गौरतलब है कि भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल ने एआईबीए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है. वे चैंपियनशिप के 52 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंच गए हैं. अमित पंघाल ने क्वार्टर फाइनल में कजाक मुक्केबाज को हराया.यह विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय टीम का अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है और इससे पहले भारत ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के एक सीजन में कभी एक से अधिक ब्रॉन्ज मेडल नहीं जीता था. अमित पंघाल वर्ल्ड बॉक्सिंग के फाइनल में पहुंचने वाले देश के पहले पुरुष बॉक्सर हैं. उनके फाइनल में पहुंचने के साथ ही यह तय हो गया है कि भारतीय बॉक्सर पहली बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत सकता है. जहां तक महिला बॉक्सिंग का सवाल है तो एमसी मैरीकॉम छह बार विश्व चैंपियन बन चुकी हैं.