चयनकर्ताओं को धोनी से बात करनी चाहिए : गंभीर
28 Sep 2019
1080
संवाददाता/in24 न्यूज़.
क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा है कि चयनकर्ताओं को धोनी से बात करनी चाहिए और उनसे उसकी योजनाओं के बारे में पूछना चाहिए, क्योंकि अगर आप भारत के लिए खेलते हो तो आप यह नहीं चुन सकते कि आपको किसी सीरीज में खेलना है और किसमें नहीं. गौरतलब है कि विश्व कप के 12वें संस्करण के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने अपने आप को टीम इंडिया से दूर रखा हुआ है. धोनी ने पहले ही टेस्ट क्रिकेेट से संन्यास ले लिया है और वो अब वनडे और टी 20 क्रिकेट ही खेलते है. विश्व कप के बाद टीम इंडिया ने पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेली और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेली. लेकिन इन दोनों सीरीज में धोनी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. धोनी ने चीफ सेलेक्टरों को टीम सेलेक्शन से पहले ही उन्हें अपने फैसले से अवगत करा दिया था.वहीं अब टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने धोनी पर निशाना साधा है. गंभीर ने कहा कि मैंने हमेशा से कहा है कि संन्यास का फैसला किसी का भी निजी फैसला है. महेंद्र सिंह धोनी के बारे में जिसे जो कहना है वह कह सकता है, पर धोनी को जाननेवाले इतना जानते हैं कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बचा हुआ है.