हॉकी में भारत ने स्पेन को पछाड़ा

 30 Sep 2019  1086

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
क्रिकेट में भारत ने जिस तरह अपनी मजबूती का अहसास कराया है उसे तो सब जानते हैं, मगर हॉकी में भी भारत ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. गौरतलब है कि भारतीय हॉकी टीम ने बेल्‍जियम टूर में स्‍पेन को 5-1 से रौंद दिया. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने विश्व में 8वें नंबर के स्पेन को 5-1 से करारी शिकस्त दी. विश्व में पांचवें नंबर की भारतीय टीम ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. आकाशदीप सिंह ने पहला गोल किया, जबकि एस.वी. सुनील, रमनदीप सिंह और हरमनप्रीत सिंह ने भी शानदार गोल दागे.पहले मैच में भारत ने मेजबान बेल्जियम को 2-0 और दूसरे मैच में स्पेन को 6-1 के विशाल अंतर से पराजित किया था. अनुभवी स्ट्राइकर एस.वी. सुनील ने 20 वें मिनट में भारत को बढ़त दिलाई. रमनदीप सिंह ने फारवर्ड के रूप में भुगतान किया और 35 वें मिनट में फील्ड गोल के साथ 3-1 से बढ़त बनाई. हरमनप्रीत सिंह (41वें मिनट, 51मिनट), जिन्होंने शनिवार की 6-1 की जीत में स्कोर किया था, ने दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोरलाइन में प्रवेश किया. यह भारतीय गोलकीपर कृष्ण पाठक के लिए यादगार था, जिन्होंने अंतिम मिनट में तीन पेनल्टी कार्नर बचाकर स्पेन को दूसरे गोल से वंचित कर दिया. भारतीय टीम यूरोपियन दौरे के तहत बेल्जियम और स्पेन के खिलाफ मैच खेल रही है. भारत को अभी मेजबान टीम के खिलाफ दो मैच और खेलने हैं. स्पेन के खिलाफ भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल किए. आकाशदीप सिंह, एस.वी सुनील और रमनदीप सिंह ने एक-एक गोल किया.