क्रिकेट खिलाडियों को कैंसर से बचाना होगा : चैपल

 30 Sep 2019  1096

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज के दौर में जलवायु की स्थितियों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने टेस्ट क्रिकेट के आस्तित्व पर मंडरा रहे खतरे से आगाह किया है. उन्होंने इशारा किया है कि खिलाड़िओं को कैंसर से बचाना होगा. चैपल ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट को केवल टी-20 क्रिकेट ही नहीं बल्कि जलवायु परिवर्तन से भी बड़ा खतरा है. चैपल ने दुनिया के सभी क्रिकेट बोर्ड को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें जलवायु परिवर्तन से टेस्ट क्रिकेट को होने वाले नुकसान पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. क्रिकेट के एक वेबसाइट पर चैपल ने लिखा है कि पांच दिवसीय मैचों का करीब से निरीक्षण करने से संकेत मिलते हैं कि हमारे सामने कुछ गंभीर चुनौतियां हैं. इनमें दो सबसे बड़ी चिंता लंबे प्रारूप पर टी-20 क्रिकेट और जलवायु परिवर्तन का प्रभाव है. खेल पर जलवायु परिवर्तन का असर एक बड़ी चिंता है. स्किन कैंसर को झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व खिलाड़ी ने बताया कि लंबे समय तक धूप में रहने से खिलाड़ियों को इस भयानक बीमारी का सामना करना पड़ सकता है जिससे वे खुद परेशान है. चैपल ने वेबसाइट पर लिखा कि यह हकीकत है कि अगर तापमान बढ़ता रहा तो खिलाड़ियों को लू लगने से या त्वचा के कैंसर से होने वाले नुकसान से बचाना होगा. मुकदमेबाजी के युग में क्रिकेट बोर्ड को सतर्कता से आगे बढ़ने की जरूरत है. इसमें कोई हैरानी नहीं कि दिन-रात्रि मैचों को टेस्ट क्रिकेट के भविष्य के लिए अहम माना जा रहा है.