विराट कोहली ने की रोहित शर्मा की वीरेंद्र सहवाग से तुलना

 01 Oct 2019  1047

संवाददाता/in 24 न्यूज़।  
दक्षिण अफ्रीका  के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया गया है. अभ्यास मैच में असफल रहने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा ही बतौर ओपनर मैदान में कदम रखेंगे. केएल राहुल की लगातार असफलता के चलते रोहित शर्मा को ओपनर के तौर पर टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. हालांकि वनडे में वे शिखर धवन  के साथ ओपनिंग करते रहे हैं. यहां तक कि हाल ही में खत्म हुए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा ने ओपनिंग करते हुए रिकॉर्ड पांच शतक लगाए थे. विशाखापत्तनम में दो अक्टूबर से शुरू हो रहे टेस्ट मैच से पहले प्लेइंग इलेवन का ऐलान करते हुए कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा को लेकर पूछे गए सवाल का भी खुलकर जवाब दिया.दरअसल, रोहित शर्मा को लेकर विराट कोहली से पूछा गया था कि क्या टीम मैनेजमेंट  रोहित को कम से कम पांच या छह टेस्ट खिलाएगा? इस पर कोहली ने कहा कि हम रोहित को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं हैं. रोहित को टेस्ट की योजनाओं में शामिल होने के लिए भरपूर वक्त दिया जाएगा. आप भारत के लिए अलग और विदेश के लिए अलग रणनीति बनाते हैं. ओपनिंग ऐसी जगह है जहां आपको अपना खेल समझने के लिए बल्लेबाज को वक्त देना होता है. यही वजह है कि रोहित को लेकर हड़बड़ी की जरूरत नहीं है. लय हासिल करने के बाद वह खेल का रुख पूरी तरह बदल देते हैं. हम रोहित शर्मा से किसी खास तरह की बल्लेबाजी की अपेक्षा नहीं कर रहे हैं. यह उनके लय हासिल करने की बात है. बेशक उनके पास खेल का रुख मोड़ देने की ताकत है, जैसा कि वीरू भाई वीरेंद्र सहवाग ने लंबे समय तक टीम इंडिया के ल‌िए किया है.