रोहित शर्मा ने तोड़ा सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड

 02 Oct 2019  926

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्‍ट मैच में भारत की सलामी जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस वक्‍त कम रोशनी के चलते मैच रोक दिया गया है. तब तक भारत ने बिना विकेट खोए 202 रन बना लिए हैं. लंबे अर्से बाद ऐसा हुआ है कि भारत की सलामी जोड़ी ने दोहरा शतक पूरा किया हो और टीम को कोई नुकसान भी न हुआ हो. इस मैच में जहां एक ओर रोहित शर्मा बतौर ओपनर पहला मैच खेल रहे थे, वहीं मयंक अग्रवाल ने भी सधी हुई शुरुआत की और बीच बीच में तेज गति से भी रन बनाते रहे. दोनों बल्‍लेबाजों ने जहां एक ओर अच्‍छी गेंदों का सम्‍मान किया, वहीं लचर गेंदों का फायदा उठाया और उन्‍हें सीमा रेखा के बाहर भेजने में केाई कोताही नहीं बरती. अब ऐसा लगता है कि जिस तरह से एक दिवसीय मैचों और T-20 में रोहित शर्मा स्‍थापित सलामी बल्‍लेबाज बन गए हैं, उसी तरह से वे टेस्‍ट में भी अब लंबे वक्‍त तक भारत की ओर से खेलते रहेंगे. रोहित के साथ युवा मयंक अग्रवाल ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अच्‍छे शॉट खेले. दोनों ने कोई गलती नहीं की और समझबूझ के साथ बल्‍लेबाजी की.इस मैच की खास बात यह भी रही कि इस सलामी जोड़ी ने अब से करीब 47 साल पुराना रिकार्ड ध्‍वस्‍त कर दिया. पिछले 47 साल में यह पहला मौका है, जब भारतीय टीम ने अपनी जमीन पर किसी नई सलामी जोड़ी को बल्‍लेबाजी के लिए मैदान में उतारा. साल 1972 में सुनील गावस्‍कर और रामनाथ पारकर ने इंग्‍लैंड के खिलाफ दिल्‍ली में हुए टेस्‍ट में बल्‍लेबाजी की थी. तब रामनाथ डेब्‍यू कर रहे थे और सुनील गावस्‍कर अपने घर पर बतौर टेस्‍ट ओपनर पहला मैच खेल रहे थे.