बीसीसीआई के अध्यक्ष बने सौरव गांगुली

 23 Oct 2019  1026

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बंगाल के टाइगर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज बीसीसीआई के अध्यक्ष बन गए. गौरतलब है कि हाल ही में सौरव का नाम अध्यक्ष  लिए फाइनल किया गया था. बीसीसीआई का अध्यक्ष चुने जाने के बाद सौरव गांगुली ने आज से ही अपना कार्यभार भी संभाल लिया. बीसीसीआई अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद सौरव गांगुली ने मुंबई स्थित क्रिकेट बोर्ड के दफ्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. गांगुली ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे गुरुवार को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से बातचीत करेंगे. गांगुली ने कहा कि विराट भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं, वे मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट के सबसे महत्वपूर्ण किरदार हैं. हमसे जहां तक भी होगा, हम विराट कोहली की हरसंभव मदद करेंगे.गांगुली ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुझे यह (ब्लेज़र) तब मिला था, जब मैं भारत का कप्तान था. इसलिए मैंने आज इसे पहनने का फैसला किया. लेकिन, मुझे बिल्कुल भी एहसास नहीं हो रहा कि ये मुझे ढीला आ रहा है.