गांगुली चाहते हैं सचिन युवा खिलाड़िओं को बेहतरीन बनाएं
01 Nov 2019
1021
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज एक से बढ़कर एक क्रिकेट खिलाड़िओं का आगमन हो रहा है कुछ तो बेहतरीन प्रदर्शन भी कर रहे हैं. ऐसे में उन खिलाड़िओं को सचिन तेंडुलकर का मार्गदर्शन मिले तो सोचा जा सकता है कि उनकी इमेज किस तरह की होगी. गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सौरभ गांगुली चाहते हैं कि महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर युवा खिलाड़ियों को बेहतर बनाने के लिए काम करें. सूत्रों के मुताबिक इस नए रोल के लिए सचिन तेंदुलकर को मनाने की प्रक्रिया अभी भी शुरुआती स्टेज पर है, लेकिन गांगुली चाहते हैं कि सचिन टीम के युवा खिलाड़ियों को वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी बनाने का काम करें. सूत्र के अनुसार इस काम के लिए तेंदुलकर से संपर्क साधने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, लेकिन इस पर बयान देना अभी जल्दबाजी होगी. लेकिन, अगर सभी चीजें योजना के अनुसार रही तो आप शुभमन गिल, ऋषभ पंत या पृथ्वी शॉ को दिग्गजों के साथ समय बिताते हुए देख सकते हैं. वे न केवल क्रिकेट स्किल बल्कि खेल के मानसिक पक्ष पर भी चर्चा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि नए खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव को साझा करने के लिए 24 साल तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले आदमी से बेहतर कौन हो सकता है? भारतीय क्रिकेट के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह एक और मास्टरस्ट्रोक हो सकता है.