अभ्यास के दौरान चोटिल हुए रोहित शर्मा
02 Nov 2019
1032
संवाददाता/in24 न्यूज़।
भारत और बांग्लादेश के बीच यह ऐतिहासिक टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा. भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 मैच और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेला जाना है. दोनों देशों के बीच पहला T20 मैच 3 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं दूसरा टी-20 7 नवंबर को राजकोट में खेला जाएगा. तीसरा मैच 10 नवंबर को नागपुर में होगा. टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से शुरू होगा. 22 नवंबर को दूसरा टेस्ट खेला जाएगा .बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारत के कप्तान नियुक्त किए गए रोहित शर्मा को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में टी-20 मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गई. रोहित बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और श्रीलंका के नुवान सेनेविरत्ने के साथ अभ्यास कर रहे थे कि अचानक एक गेंद उनकी बाई जांघ पर लगी.इसके बाद, वह तुरंत नेट सेशन से बाहर चले गए. सपोर्ट स्टाफ ने अभी तक इसके बारे में कोई अधिक जानकारी नहीं दी है. कप्तान विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में रोहित पर बल्लेबाज का दारोमदार होगा. वह फिलहाल, शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया और उससे पहले इंग्लैंड एंड वेल्स मे हुए विश्व कप में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया था.प्रदूषण का वावजूद दोनों टीमों ने अभ्यास किया. रविवार को भारत और बांग्लादेश की टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 3 टी20 मैच की सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेंगी. दिवाली के बाद से ही दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है. ऐसे में भारत और बांग्लादेश की टीमें अपने मैच के लिए शुक्रवार को प्रदूषण भरे माहौल में ही प्रैक्टिस करती दिखीं. इस दौरान बांग्लादेशी खिलाड़ी मास्क पहने प्रैक्टिस करते नजर आए...