बांग्लादेश से टीम इंडिया की शर्मनाक हार

 04 Nov 2019  1015

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
रोहित शर्मा जितने कुशल बल्लेबाज़ हैं उतने अच्छे कप्तान साबित नहीं हो पाए. खैर, खेल में तो हार जीत चलती ही रहती है, मगर बांग्लादेश से जिस तरह टी20 मैच में टीम इंडिया ने खेला और हार का सामना किया उससे क्रिकेटप्रेमियों ने निराशा है. गौरतलब है कि  भारत और बांग्‍लादेश के खिलाफ दिल्‍ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए पहले टी20 मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. बांग्लादेश ने सीरीज के पहले टी20 मैच में भारत को सात विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के साथ एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया. यह रिकॉर्ड ऐसा हो जो टी20 शुरू होने के बाद से आज तक नहीं हुआ था. दरअसल, बांग्‍लादेश ने भारत को टी20 में पहली बार हराया है. इससे पहले भारत और बांग्लादेश के बीच हुए 8 मैचों में बांग्लादेश को हार मिली थी, लेकिन 9वें मैच में उसे जबरदस्त जीत हासिल हुई है. बांग्लादेश ने भारत से मिले 148 रन के लक्ष्‍य को मुश्फिकुर रहीम की दमदार बल्लेबाजी के दम पर 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. इसके साथ ही बांग्लादेश ने न सिर्फ भारत के खिलाफ टी20 में जीत का खाता खोला. यह भी दिखा दिया कि उसकी टीम शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल के बिना जीत सकती है. बता दें कि भारत और बांग्‍लादेश सबसे पहली बार 6 जून 2009 को इंग्‍लैंड में हुए वर्ल्‍ड टी20 में भिडे थे. तब भारतीय टीम ने यह मैच 25 रन से जीता था.