विराट कोहली का 31वां जन्मदिन आज

 05 Nov 2019  1090

संवाददाता/in24 न्यूज़.    

आज टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का 31वां जन्मदिन है और इनके प्रशंसक लगातार इन्हें बधाई दे रहे हैं, मगर एक छोटे प्रशंसक को विराट ने भावुक कर नेणेवाला पत्र लिखा है. गौरतलब है कि  टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ भूटान में हैं. विराट का जन्म आज ही के दिन 1988 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था. विराट के पिता प्रेम कोहली एक क्रिमिनल लॉयर थे, जबकि उनकी मां सरोज एक हाउसवाइफ हैं. विराट के परिवार में उनके एक बड़े भाई विकास और बड़ी बहन भावना हैं. विराट ने सबसे पहले 3 साल की उम्र में ही अपने हाथों में बल्ला थाम लिया था. दिल्ली के उत्तम नगर में पले-बढ़े विराट ने 9 साल की उम्र में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडमी जॉइन किया था. आज जब विराट 31 साल के हो गए तो उन्होंने अपने बचपन को याद किया, और उस नन्हे 'चीकू' के नाम एक भावुक पत्र लिखा जिसमें वे खुद के बचपन को समझाते हुए दिख रहे हैं. लेटर को ट्वीट करने के साथ विराट ने कैप्शन में लिखा है, ''मैं 15 साल के चीकू यानी खुद को अपनी जिंदगी और सफर के बारे में कुछ जरूरी बातें बता रहा हूं. मैंने इसे अच्छे से लिखने की पूरी कोशिश की है. इसे जरूर पढ़ें.''
हाय चीकू,
सबसे पहले, जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! मुझे यकीन है कि आपके भविष्य के बारे में मेरे लिए आपके पास बहुत सारे सवाल हैं. मुझे खेद है लेकिन मेरे पास इनमें से कई सवालों का जवाब नहीं है. क्योंकि मैं खुद नहीं जानता कि इनमें से कौन से अच्छे सरप्राइज हैं. यहां सभी चुनौतियां रोमांचकारी हैं और हर निराशा कुछ न कुछ सीखने का मौका देती है। आज तुम्हें इसका एहसास नहीं है, ये यात्रा अपने गंतव्य स्थान से भी ज्यादा खूबसूरत है. मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि जीवन में तुम्हारे लिए कई बड़ी चीजें हैं. लेकिन तुम्हें अपने रास्ते में आने वाले सभी मौकों के लिए तैयार रहने की जरूरत है। इस मौके को कभी हाथ से नहीं जाने दो और उन चीजों को कभी मत लेना जो आसानी से मिल जाए, तुम वैसे ही फेल हो जाओगे जैसे हर कोई हो जाता है. बस खुद से उठने का वादा करो। अगर पहली बार में तुम न उठ पाओ तो बार-बार कोशिश करते रहना.