रोहित शर्मा बने अंततराष्ट्रीय टी20 मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

 06 Nov 2019  934

संवाददाता/in24 न्यूज़।    
टीम इंडिया के कुशल बल्लेबाज़ रोहित शर्मा इतिहास बनाने के करीब हैं. ख़ास बात यह है कि रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले में सबसे ज़्यादा रन बनानेवाले खिलाड़ी बन गए हैं. गौरतलब है कि दायें हाथ के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को विराट कोहली की अनुपस्थिति में बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमना सौंपी गई है. हालांकि बतौर बल्लेबाज़ और कप्तान दोनों के रूप में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी शुरुआत नहीं मिली. लेकिन राजकोट में होने वाले दूसरे मुकाबले में वह एक मजबूत दृष्टिकोण के साथ मैदान पर उतरेंगे. भारतीय टीम के हिटमैन के लिए बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. गौरतलब हो, भारत और बांग्लादेश के बीच राजकोट में गुरूवार को तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम के नजरिये से यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. टीम इंडिया इस सीरीज का पहला मुकाबला हार चुकी है. ऐसे में राजकोट टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी और 1-1 से सीरीज बराबर करना चाहेगी. 32 वर्षीय ने रोहित शर्मा ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपने नाम कई कीर्तिमान हासिल किए है जिसके लिए उन्हें काफी प्रशांसा भी मिली है. बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा मात्र 9 रन बनाकर आउट हुए थे लेकिन उन्होंने अपनी इस पारी के दम पर एक मुकाम और हासिल किया था. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में मात्र 9 रनों की पारी के दम पर रोहित शर्मा अंततराष्ट्रीय टी20 मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर कदम रखते ही रोहित के नाम एक और मुकाम हो जाएगा जो आज तक कोई भी भारतीय पुरूष क्रिकेटर नहीं कर पाया है. 7 नवंबर को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित अपने करियर का 100 अंतरराष्ट्रीय टी 20 मुकाबला खेलेंगे. आज तक कोई भी भारतीय पुरूष टीम का खिलाड़ी 100 टी20 मुकाबले में नहीं खेला है.