गेंद के साथ छेड़छाड़ में फंसे निकोलस पूरन
12 Nov 2019
1020
संवाददाता/in24 न्यूज़.
खेल की दुनिया में खिलाड़ी के प्रदर्शन पर ही उसकी छवि बनती बिगड़ती है. कुछ खिलाड़ी पर इतने गंभीर आरोप लगते हैं कि उसका करियर तक तबाह हो जाता है. गौरतलब है कि निकोलस पूरन वेस्टइंडीज के वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल में लगातार अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है.निकोलस पूरन टी 20 मुकाबले में बड़े शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते है. वहीं वनडे में इस खिलाड़ी का औसत 44.58 का औसत है. ऑस्ट्रेलिया में अगले साल टी20 विश्व कप होना है ऐसे में वेस्टइंडीज टीम के लिए इस खिलाड़ी की अहमियत काफी बढ़ जाती है, लेकिन यह खिलाड़ी आने वाले दिनों में बड़ी मुसीबत में फंस सकता है. दरअसल, इस खिलाड़ी पर आरोप हैं कि इसने अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में कथित तौर पर गेंद के साथ छेड़छाड़ की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अगर निकोलस पूरन पर लगे आरोप सही पाए जाते हैं तो उन्हें बैन झेलना पड़ सकता है और टी20 विश्व कप से पहले यह वेस्टइंडीज के लिए काफी बड़ा झटका होगा.