इंदौर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश के ख़िलाफ़ भारत का पलड़ा भारी
14 Nov 2019
1008
संवाददाता/in24 न्यूज़।
क्रिकेटके खेल में टीम इंडिया का लोहा पूरी दुनिया मानती है. गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत का पलड़ा भारी रहा. भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए थे. दिन का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 37 और चेतेश्वर पुजारा 43 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत अब बांग्लादेश के स्कोर से महज 64 रन ही पीछे रह गया है और अभी उसके नौ विकेट शेष हैं. भारत को पहला झटका जल्द लग गया, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार खेल दिखाने वाले रोहित शर्मा छह रन के निजी स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए, हालांकि इसके बार भारतीय बल्लेबाजों ने ठीक से खेलना जारी रखा और कोई दूसरा विकेट नहीं गिरने दिया. इससे पहले भारत ने तेज गेंदबाजों की दम पर बांग्लादेश की पहली पारी 150 रन पर ही खत्म कर दी. इस दौरान भारतीय टीम ने कैच भी गिराए, लेकिन इसके बाद भी बांग्लादेशी बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा सके और तू चल मैं आया की तर्ज पर आते और कुछ ही देर बाद आउट होकर जाते रहे. भारतीय गेंदबाजों ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को उल्टा साबित किया है. टॉस के अलावा बांग्लादेश के लिए एक अच्छी बात यह भी रही कि भारतीय खिलाड़ियों ने उसके बल्लेबाजों के कुछ कैच टपकाए. बावजूद इसके भारत ने पहले दिन गुरुवार को बांग्लादेश की पूरी टीम को 150 रन पर ही आउट कर दिया. भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. अश्विन ने दो विकेट लिए, बाकी आठ विकेट तीन तेज गेंदबाजों ने आपस में बांट लिए. मोहम्मद शमी दूसरे सत्र के आखिरी ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट लिए. इसलिए तीसरे सत्र में हैट्रिक पर थे, लेकिन चाय के बाद जब वे दूसरा ओवर फेंकने आए तो उन्हें विकेट नहीं मिल सका.