कुंबले ने खोली रमेश की पोल

 19 Nov 2019  1015

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
खेल के मैदान में कई बार ऐसी घटना घट जाती है जिसे किसी खिलाड़ी के लिए भूल पाना आसान नहीं होता. इसी कड़ी में भारत के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने बड़ा खुलासा किया है. पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में दस विकेट लेने वाले इस स्पिन गेंदबाज ने कहा कि उनके हमवतन सदगोपन रमेश ने दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर साल 1999 में हुए मुकाबले में उनके इस कारनामे को लगभग पूरा खराब कर दिया था. भारत के पूर्व कोच ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के साथ हुई बाचतीच में इस बात का खुलासा किया. वीवीएस लक्ष्मण से हुई बातचीत में कुंबले ने कहा जब उन्होंने पाकिस्तान के 9वें बल्लेबाज को पवेलियन का राह दिखाई तो भारतीय टीम ने यह तय कि उन्हें उनका दस विकेट भी लेने दिया जाए. टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार इस खिलाड़ी ने आगे कहा कि रमेश, बाहर श्रीनाथ की गेंद पर वकार यूनुस का कैच लपकने के लिए दौड़े थे लेकिन वो इस कैच को नहीं ले पाए क्योंकि गेंद खिलाड़ी से काफी दूर गिरी. उन्होंने कहा कि उन्हें यह कैच छोड़ना था, यह योजना थी. वीवीएस लक्ष्मण द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में अनिल ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि रमेश ने टीम की योजना सुनी, वह ऐसे ही है. वह शायद यह भूल गए कि मैंनें 9 विकेट ले लिए हैं और दसवें विकेट की तलाश में हूं. इसलिए वह कैच के लिए दौड़े. हालांकि इसके कुछ ही मिनटों के बाद कुंबले ने वसीम अकरम का विकेट हासिल किया और इसी के साथ ही वो पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मुकाबले में किसी पारी में 10 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.कुंबले से पहले इंग्लैंड के जिम लेकर यह कारनामा कर चुके थे.