बांग्लादेश 106 पर ही आउट
22 Nov 2019
936
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत के साथ क्रिकेट के खेल में आज बांग्लादेश महज 106 राण पर ही सिमट गई। शायद पिंक बॉल के साथ पहला दिन-रात का टेस्ट बांग्लादेश को रास नहीं आया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अपनी पहली पारी में 106 रन ही बनाए और उसके सभी खिलाड़ी आउट हो गए. यह दोनों टीमों के लिए बेहद खास मैच है क्योंकि दोनों अपना पहला दिन-रात का टेस्ट खेल रही हैं. बांग्लादेश ने कैसी बल्लेबाजी की, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी ओर से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज सादान इस्लाम ने बनाए और वे 29 रन बनाकर आउट हो गए. बांग्लादेश के तीन ही खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके और बाकी बल्लेबाज सिंगल डिजिट में ही रन बना पाए. भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अकेले ही बांग्लादेश की आधी टीम को आउट कर दिया, उन्होंने पांच विकेट चटकाए, वहीं उमेश यादव ने तीन विकेट लिए और मोहम्मद शमी को दो सफलताएं मिलीं. सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के साथ ही इस मैच का फैसला हुआ था. सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से मुलाकात के बाद घोषणा की थी कि बांग्लादेश के साथ जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच फ्लडलाइट के नीचे खेला जाएगा. इस घोषणा के साथ ही इस मैच की तैयारी शुरू कर दी गई. कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह घर में पहला दिन-रात का टेस्ट खेलने को लेकर खुश हैं. सौरव गांगुली ने पिंक बॉल बनाने वाली कम्पनी-एसजी से इस मैच के लिए यथाशीघ्र गेंद बनाने के लिए कहा गया. बीसीसीआई चाहती थी कि भारतीय टीम इंदौर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के दौरान अच्छा खासा समय पिंक बॉल के साथ बिताए. भारत ने पिंक बॉल मैच को देखते हुए इंदौर में पिंक बॉल के साथ काफी अभ्यास किया. भारत ने इंदौर टेस्ट पारी के अंतर से जीता और फिर इसी के साथ कोलकाता में पहले पिंक बॉल टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी गई. इस मैच के लिए कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इनमें सबसे प्रमुख नाम हैं.