बांग्लादेश के साथ मैच में कोहली के आउट होने के बाद टीम इंडिया लड़खड़ाई

 23 Nov 2019  891

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोलकाता में हो रहे बांग्लादेश के साथ भारत के डे-नाइट टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली के आउट होने के बाद टीम इंडिया लड़खड़ाती दिखी. गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट जगत के इतिहास का चर्चित डे-नाइट टेस्ट मैच कोलकाता में खेला जा रहा है. आज इस मैच का दूसरा दिन है, भारत ने लंच के बाद खेलते हुए छह विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिये हैं. समाचार लिखे जाने तक भारत को 204 रन की बढ़त हासिल हो गयी थी. इससे पहले लंच तक भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिया था. आज सुबह भारत ने कल के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. रहाणे 51 रन बनाकर आउट हुए उसके बाद विराट का साथ देने रविंद्र जडेजा आये हैं. कल तेज गेंदबाजों ने गुलाबी गेंद से घातक गेंदबाजी की और बांग्लादेश की टीम मैच को पहले ही दिन 106 रन पर ढेर कर दिया और मैच पर अपना शिकंजा मजबूत कर लिया. पहले टेस्ट को तीन दिन के अंदर पारी के अंतर से जीतने वाले भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट 174 रन बनाये हैं और उसकी बढ़त 68 रन की हो गयी है. भारतीय सलामी बल्लेबाज भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये, लेकिन ईडन गार्डन्स पर गेंदबाजों के प्रदर्शन से उत्साहित लगभग 60 हजार दर्शकों को चेतेश्वर पुजारा (55) और विराट कोहली (नाबाद 59 रन) ने निराश नहीं होने दिया. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की. स्टंप उखड़ने के समय कोहली के साथ दूसरे छोर पर अजिंक्य रहाणे 23 रन बनाकर डटे थे. इशांत (12 ओवर में 22 रन देकर पांच विकेट) ने पिछले 12 वर्षों में पहली बार भारतीय सरजमीं पर पारी में पांच विकेट लिये.