144 सालों बाद कोलकाता में टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास

 24 Nov 2019  933

संवाददाता/in 24 न्यूज़.
बांग्लादेश के साथ कोलकाता में टीम इंडिया ने टेस्ट मैच में ऐसा इतिहास रच दिया जो 144 सैलून में कभी नहीं हुआ. गौरतलब है कि कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर भारत और बांग्लादेश के बीच पिंक गेंद से खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को पारी और 46 रनों के अंतर से हरा दिया. अगस्त 2019 के बाद से टीम इंडिया ने यह लगातार सातवां टेस्ट मैच अपने नाम किया है. यह बड़ा कारनामा करने वाले विराट कोहली पहले भारतीय कप्तान बन गए है. इसी के साथ ही टीम इंडिया ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया है जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज तक ऐसा नहीं हुआ है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज तक ऐसा नहीं हुआ है जब किसी टीम ने लगातार चार मुकाबले में पारी के अंतर से मुकाबला अपने नाम किया हो. दक्षिण अफ्रीका जब तीन मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई थी तब उसे पुणे में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत ने पारी और 137 रनों के बड़े अंतर से हराया था उसके बाद तीसरे मुकाबले में विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने रांची में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को पारी और 202 रनों के बड़े अंतर से हराया. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने इंदौर में सीरीज का पहला मुकाबला खेला था. इस मुकाबल में बांग्लादेश को भारतीय टीम ने पारी और 130 रनों के बड़े अंतर से हराया है. वहीं कोलकाता में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पारी और 46 रनों के अंतर से बांग्लादेश को हराकर इतिहास रच दिया है. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की है. भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में खेला गया यह मुकाबला दोनों देशों का पिंक गेंद से पहला मुकाबला था. ऐसे में दोनों टीमें अपना सबसे अच्छा क्रिकेट खेलना चाहती थी. लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाज पूरी तरह से बेअसर नजर आए.