सुरेश रैना का 33वां जन्मदिन आज

 27 Nov 2019  901

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
भारतीय टीम के हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. रैना का जन्म आज ही के दिन 27 नवंबर 1986 को यूपी के मुरादनगर में हुआ था. सुरेश रैना ने केवल अपनी बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी और फील्डिंग से भी पूरी दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई. लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे सुरेश रैना मैदान पर जहां भी तैनात किए जाते थे वहां से शॉट निकालना किसी भी बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल होता था. यही वजह है कि क्रिकेट के दिग्गजों ने अपने फेवरिट फील्डरों की लिस्ट में सुरेश रैना को काफी अहमियत दी है.  सुरेश रैना ने 30 जुलाई 2005 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की. वनडे में डेब्यू करने के अगले साल ही सुरेश रैना को टी20 में भी मौका मिल गया. उन्होंने 1 दिसंबर 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में डेब्यू किया. हालांकि उन्हें भारत की टेस्ट टीम में आने के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ा. रैना ने श्रीलंका के खिलाफ 26 जुलाई 2010 को अपने टेस्ट करियर को शुरू किया. हालांकि रैना को 17 जुलाई 2018 के बाद टीम इंडिया के लिए खेलने का कोई मौका नहीं मिला. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.