सचिन के कई ऐसे रिकार्ड्स जिन्हें नहीं तोड़ा गया

 29 Nov 2019  977

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान इसलिए भी कहा जाता है कि आज भी कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जन्हें अबतक कोई तोड़ नहीं पाया है. किसी भी बल्‍लेबाज के लिए मैच के दौरान शतक लगाना एक बड़ी उपलब्‍धि माना जाता है. शतक की क्‍यों अगर बल्‍लेबाज ने अर्धशतक भी लगा दिया तो उसे काफी तसल्‍ली मिलती है, लेकिन जब बात शतक की आ जाती है तो अलग ही आलम होता है. शतक लगाने से जहां आत्‍मसंतुष्‍टि मिलती है, वहीं रिकार्ड बुकमें भी आपका नाम दर्ज हो जाता है. वैसे तो सबसे ज्‍यादा शतक लगाने का रिकार्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है. वन डे हों या टेस्‍ट क्रिकेट, क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट में वे ही नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हैं. हालांकि अब टी20 क्रिकेट भी शुरू हो गया है, लेकिन सचिन तेंदुलकरने क्रिकेट के इस दो फार्मेट को ज्‍यादा नहीं खेला है. इसलिए इस प्रारूप में क्रिकेट के ज्‍यादा रिकार्ड सचिन के नाम नहीं हैं. ये तो क्रिकेट की वे बातें हो गईं, जो आपको पहले से ही पता है. लेकिन आप शायद नहीं जानते होंगे कि सचिन तेंदुलकर के नाम शतकों का एक ऐसा रिकार्ड भी दर्ज है जो उन्‍होंने साल 1998 में बनाया था, अब तक इसे रिकार्ड तो 21 साल हो गए हैं, लेकिन दुनिया का कोई भी बल्‍लेबाज अब तक इसे नहीं तोड़ पाया है. आज आपको इस रिकार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम शतकों के शतक का रिकार्ड है, यानी उन्‍होंने अपने करियर में 100 शतक लगाए हैं. सचिन ने टेस्‍ट क्रिकेट में 200 मैच खेलने के बाद 51 शतक लगाए हैं, वहीं वन डे की बात करें तो 463 मैचों में कुल 49 शतक लगाए हैं. यानी कुल मिलाकर 100 शतक. यह रिकार्ड अभी भी सचिन तेंदुलकर के ही नाम है, जबकि सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में आखिरी टेस्‍ट मैच खेला था, वहीं साल 2012 में आखिरी वन डे मैच खेला था. क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट से रिटायर हुए सचिन को छह साल हो गए हैं, लेकिन शतकों का शतक लगाने के मामले में उनके पास आज तक कोई नहीं पहुंच पाया.