डेविड वॉर्नर ने टेस्ट करियर का पहला तिहरा शतक जड़ा
30 Nov 2019
1013
संवाददाता/in24 न्यूज़.
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने यहां अपने टेस्ट करियर का पहला तिहरा शतक जड़ दिया है. एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत स्थिति में आ गया है. खबर लिखे जाने तक वॉर्नर 329 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 579 रन हो गया है. इससे पहले मार्नस लाबुशेन 162 रनों की शानदार पारी खेल शाहीन अफरीदी का दूसरा शिकार बने. अफरीदी ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को केवल 4 रन के निजी स्कोर पर आउट किया था. लाबुशेन का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ सीरीज में लगातार दूसरी बार बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. स्मिथ केवल 36 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का तीसरा शिकार बने. महज 36 रन के स्कोर पर आउट होने के बावजूद स्मिथ ने यहां 73 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. स्मिथ ने ये कारनामा सिर्फ 126 पारियों में कर डाला. स्मिथ से पहले ये रिकॉर्ड 73 साल पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज वैली हैमंड के नाम दर्ज हुआ था, उन्होंने 131 पारियों में 7000 टेस्ट रन पूरे किए थे.