अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान
02 Dec 2019
975
संवाददाता/in24 न्यूज़
क्रिकेट के लिए समय-समय पर प्रतिभाशाली खिलाड़िओं का चयन किया जाता रहा है. अब इसी कड़ी में बीसीसीआई ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए आज 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. प्रियम गर्ग को टीम की कप्तानी सौंपी गई, जबकि विकेटकीपर ध्रुवचंद जुरेल को उपकप्तान बनाया गया. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका को सौंंपी गई. यह 17 जनवरी से शुरू होगा. फाइनल 9 फरवरी को खेला जाएगा. भारत का पहला मुकाबला श्रीलंका से 19 जनवरी को होगा. चार बार की विजेता भारतीय टीम ग्रु-ए में जबकि पाकिस्तान ग्रु-सी में है. भारत का दूसरा मुकाबला जापान और तीसरा न्यूजीलैंड से होगा. इस बार कुल 16 टीमें वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं. अंडर-19 का यह 13वां वर्ल्ड कप होगा. भारतीय टीम: प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव चंद जुरेल (विकेटकीपर और उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, शाश्वत रावत, दिव्यांश जोशी, शुभांग हेगड़े, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अथर्व अंकोलेकर, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), सुशांत मिश्र, विद्याधर पाटिल. प्रियम का जन्म 30 नवंबर 2000 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ. वे अपने राज्य की टीम से खेलते हैं. उन्होंने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच नवंबर 2018 में गोवा के खिलाफ खेला था. प्रियम ने 12 प्रथम श्रेणी मैच में 66.69 की औसत से 867 रन बनाए हैं. इसमें उनके 2 शतक और 5 अर्धशतक हैं