खेल के बीच में खिलाड़ी मम्मी ने बच्चे को पिलाया दूध

 10 Dec 2019  1454

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
एक मां अपनी औलाद के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. तभी तो मां की तुलना भगवान से की जाती है. जब मां खिलाड़ी हो और खेल के बीच जब वह अपने शिशु को दूध पिलाए तो उसकी ममता का अनुमान कोई भी सहजता से लगा सकता है. एक ऐसी ही मां हैं मिजोरम में. गौरतलब है कि मिजोरम की एक महिला वॉलीबॉल प्लेयर की फोटो सोशल मीडिया में धूम मचा रही है. इस प्लेयर ने मैच के दौरान कोर्ट पर ही अपने बच्चे को दूध पिलाया। फेसबुक पर निंग्लुंग हंगल नाम की एक यूजर ने ये तस्वीर पोस्ट करते हुए एक बेहद ही इमोशनल पोस्ट लिखा. निंग्लुंग हंगल ने लिखा कि बेहद ही सुंदर पल. एक खिलाड़ी ने अपने सात महीने के बच्चे को मैच से ब्रेक लेकर दूध पिलाया. इसके साथ ही यह तस्वीर मिज़ोरम स्टेट गेम्स 2019 का रूपक बन गई. लाल्वेंतलुआंगी ने तुइकुम वॉलीबॉल टीम में अपने बच्चे के साथ नाम लिखाया। आगे उन्होंने लिखा कि एक औरत मां और खिलाड़ी की दोहरी भूमिका को बड़ी ज़िम्मेदारी से निभा रही है. तस्वीर देखकर राज्य के खेल मंत्री ने इन्हेंदस हज़ार रुपय प्रोत्साहन राशि दी.दरअसल, मिजोरम की टुइकुम टीम की खिलाड़ी लालवेंतलुआंगी वॉलीबॉल मैच खेल रही थीं. इस दौरान हाफ टाइम का हूटर बजा. हूटर बजते ही लालवेंतलुआंगी कोर्ट के बाहर चली गईं. इसके बाद उन्होंने अपने सात महीने के बच्चे को दूध पिलाया. इस फोटो को किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. यही कारण है कि जो स्थान शिशु के लिए मां की है उसे कोई दूसरा कभी नहीं ले सकता।