मुंबई में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 67 रन से किया परास्त
12 Dec 2019
968
संवाददाता/in24 न्यूज़.
टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टी20 मैच में वेस्ट इंडीज को 67 रनों से परास्त कर दिया. गौरतलब है कि मुंबई में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का आखिरी मैच में जीत हासिल कर ली. वेस्टइंडीज को दिए 241 रन के लक्ष्य का टीम इंडिया ने बेहतरीन तरीके से बचाव किया और मेहमान टीम को शुरु से ही दबाव में रखा. पहले चार ओवर में ही तीन विकेट गिरा मेजबान टीम ने मेहमानों को दबाव में ला दिया जिससे हेटमायर और कप्तान कीरोन पोलार्ड की जुझारू पारियां भी टीम को हार से न बचा सकी और टीम इंडिया ने मैच 67 रन से बड़ी जीत हासिल की. वेस्टइंडीज: 173/8 (20 ओवर) टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए. आखिरी ओवर में चाहर ने खैरी पियरे को आउट किया. पोलार्ड के जाने के बाद मैच में औपचारिकता ही शेष रह गई थी. 17वें ओवर में शमी ने वाल्श को बोल्ड किया. वेस्टइंडीज: 152/7 (176.55 ओवर) 15वें ओवर में पोलार्ड ने भुवनेश्वर कुमार के ओवर में एक छक्का और दो चौके लगाए, लेकिन ओवर की आखिरी गेंद में पोलार्ड बड़ा शॉट खेलकर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच देकर पवेलियन वापस लौट गए. पोलार्ड ने 39 गेंद में 68 रन की पारी खेली और पांच चौके के साथ छह छक्के लगाए. वेस्टइंडीज: 141/6 (15 ओवर) दूसरे छोर पर हेटमायर के जाने के बाद पोलार्ड एक छोर पर अकेले पड़ गए. उनपर अपना विकेट बचाते हुए रन बनाने के दोहरी जिम्मेदारी थी. लेकिन पोलार्ड ने दोनों जिम्मेदारियों को निभाया और छक्के लगाते रहे और चौके से अपनी हाफ सेंचुरी भी पूरी की. वेस्टइंडीज: 124/5 (14 ओवर) हेटमायर के जाने के बाद पोलार्ड का साथ देने होल्डर आए लेकिन वे भी ज्यादा खुल कर नहीं खेल पाए और कुलदीप यादव की गेंद पर सब्सटीट्यूट मनीष पांडे के हाथों लपके गए. होल्डकर केवल 5 गेंदों में एक चौके के साथ 8 रन बना सके. वेस्टइंडीज: 103/5 (11.1 ओवर) पॉवर प्ले के बाद पोलार्ड और हेटमायर ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की खबर लेना शुरू की और छक्के लगाने लगे. दोनों ने कुलदीप, शिवम दुबे को खास तौर पर निशाना बनाया और हर ओवर में कम से कम एक छक्का लगाया, लेकिन 10वें ओवर में हेटमायर कुलदीप की फिरकी में फंस गए और एक फुलटॉस पर छक्का लगाने के चक्कर में केएल राहुल के हाथों बाउंड्री पर लपके गए. हेटमायर ने 24 गेंदों में 41 रन की पारी खेली और एक चौके के साथ 5 छक्के लगाए. उन्होंने पोलार्ड के साथ 74 रन की साझेदारी की. वेस्टइंडीज: 91/4 (9.3 ओवर) पहले हेटमायर ने पारी के पांचवे ओवर में मोहम्मद शमी के खिलाफ हाथ खोले और दो छक्के लगाए. इसके बाद छठे ओवर में पोलार्ड ने छक्का लगाकर अपनी शुरुआत की. वेस्टइंडीज: 41/3 (6 ओवर) लिंडल के जाने के बाद दीपक चाहर ने चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर निकोलस पूरन को शिवम दुबे के हाथों काच कराया. पूरन गोल्डन डक के साथ पवेलियन लौटे. वेस्टइंडीज: 17/3 (3.1 ओवर) पहला विकेट गिरने के बाद दूसरे विकेट गिरने में ज्यादा देर नहीं लगी जब मोहम्मद शमी ने पारी के तीसरे ओवर में ही लिंडल सिमंस को केवल 7 रन के निजी स्कोर पर श्रेयस अय्यर के हाथों लपकवाया. . वेस्टइंडीज: 17/2 (3.0 ओवर) पारी के दूसरे ओवर में ही भुवनेश्वर कुमार ने ब्रैंडन किंग को केेएल राहुल के हाथों कैच कराया और ब्रैंडन किंग केवल 5 रन ही बना सके. वेस्टइंडीज: 12/1 (1.5 ओवर) वेस्टइंडीज को मिला जीत के लिए 241 रन का टारगेट रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले 8 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार कर दिया. इसके बाद विराट कोहली ने आते ही रनों की रफ्तार बढ़ाई और तेजी से अपनी फिफ्टी पूरी की. वहीं केएल राहुल ने 91 रन बनाए और वेस्टइंडीज के रिकॉर्ड 241 रन का टारगेट दे डाला. विराट कोहली ने इस पारी में 29 गेंदों में 70 रन की पारी खेली. वेस्टिंडीज के लिए कॉट्रेल, विलियम्स और पोलार्ड ने एक-एक विकेट लिया.टीम इंडिया: 240/3 (20ओवर) विराट ने 14 ओवर के बाद छक्के लगाने का सिलसिला जो शुरू किया तो रुकने का नाम नहीं लिया और 18वें ओवर में ही टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार किया. इसके बाद विराट ने केवल 21 गेंदों में ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. टीम इंडिया: 204/2 (18 ओवर) पंत के आउट होने के बाद आए कप्तान विराट कोहली ने हाथ खोलने में समय तो लिया, लेकिन ज्यादा नहीं और 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम का स्कोर 150 कर दिया.