रविवार को चेन्नई में भिड़ेंगे भारत और विंडीज

 14 Dec 2019  974

संवाददाता/in24 न्यूज़।  

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आगाज कल से होगा.दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम बेहतरीन फॉर्म में है और टी 20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज को अपने नाम करने के इरादे उतरेगी. वही वेस्ट इंडीज भी टी 20 सीरीज गवाने के बाद वापसी करना चाहेगी. भारतीय टीम एक और सीरीज के लिए तैयार है पर इसी बीच उसे झटका लगा है. टीम के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इंजर्ड हुए है. इसी के साथ भुवनेश्वर विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं . उनकी जगह पर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भुवनेश्वर कुमार तीसरे टी-20 के दौरान दर्द महसूस कर रहे थे.  भुवनेश्वर कुमार की गैर मौजूदगी में मोहम्मद शमी,  दीपक चहर पर फ़ास्ट बॉलिंग की जिम्मेदारी होगी. भुवनेश्वर कुमार से पहले शिखर धवन भी चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हुए है.भारतीय टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार फिर एक बार विराट और रोहित पर होगा. दोनों ने भारतीय टीम के लिए कई बार मैच  जीताऊ पार्टनरशिप्स की है. शिखर धवन के गैर मौजूदगी में रोहित के साथ लोकेश राहुल ओपनिंग कर सकते है. लोकेश राहुल ने टी 20 सीरीज में अपने दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था. हालांकि कई लोगों का कहना है की मयंक अग्रवाल को मौका दिया जाना चाहिए. अब यह देखना होगा की मयंक को ओपनिंग मौका मिलता है या नहीं ?.बात करे चेन्नई की. तब टीम इंडिया का प्रदर्शन यंहा पर अच्छा रहा है. भारतीय टीम यहां तीन मैच खेल चुकी है जिसमें दो में हार और एक में जीत मिली.  लेकिन वेस्ट इंडीज खिलाफ भारत को इस मैदान पर अभी तक जीत नहीं मिली. ऐसे में दोनों टीमों के बीच तगड़ा कॉम्पिटिशन देखने मिलेगा. दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज भारतीय टीम ने 2-1 के अंतर से जीती है.