विराट और स्मिथ को टेस्ट रैंकिंग में चुनौती दे रहे हैं मार्नस लाबुशेन

 16 Dec 2019  957

संवाददाता/in24 न्यूज़।  

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ में टॉप में बने रहने की होड़ चलती रहती है. कभी विराट तो कभी स्टीव स्मिथ टॉप पर रहते है. इन दो दिग्गजों के बीच एक युवा खिलाडी टॉप पर आ सकता है. यह खिलाडी स्टीव स्मिथ के साथ ही खेलता है. यह खिलाडी और कोई नहीं मार्नस लाबुशेन है .मार्नस लाबुशेन को उनके शानदार प्रदर्शन का तौफा मिला है और वो  टेस्ट रैंकिंग में टॉप 5 में पहुंचे हैं.  डेविड वॉर्नर और जो रूट को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं.  डेविड वार्नर दो पायदानों के नुकसान के साथ पांचवें से सातवें पायदान वहीं, जो रूट को भी एक पायदान  के नुकसान के से 7वें पायदान से 8वें पायदान पर खिसक गए हैं.
मार्नस लाबुशेन ने पिछले तीन टेस्ट में तीन शतक लगाए हैं. उनके बल्लेबाजी के बलबूते ऑस्ट्रेलिया बड़ा टारगेट सेट करने में, चेस करने या डिफेंड करने में सफल होती नजर आ रही है. मार्नस  लाबुशेन  पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 5 तक पहुंचे हैं. इससे पहले मार्नस लाबुशेन साल 2019 की शुरुआत में 110वें नंबर पर काबिज थे. सिर्फ 12 महीनों के अंदर वो दुनिया के टॉप 5 टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं. मार्नस लाबुशेन को इसी साल एशेज सीरीज के दौरान स्टीव स्मिथ की चोट के बाद बल्लेबाजी करने का मौका मिला था. वो टेस्ट क्रिकेट के पहले सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी बने थे.स्टीव  स्मिथ की चोट से पहले लाबुशेन ने महज 26 की औसत से रन बनाए थे और उनके नाम एक अर्धशतक था लेकिन इसके खेल में बदलाव हुआ. अब मार्नस लाबुशेन को आऊट  करना मुश्किल हो गया है.