दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के सामने टीम इंडिया ने रखी 388 रनों की चुनौती

 18 Dec 2019  983

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आज शून्य पर आउट हुए तो वहीं भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को पांच विकेट पर 387 रन बनाए. भारत की ओर से सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा ने 159 जबकि लोकेश राहुल ने 102 रन की पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने 53 रन बनाए. वेस्टइंडीज की तरफ से शेल्डन कोटरेल ने दो विकेट चटकाए. भारत ने एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के सामने 388 रनों की विशाल चुनौती रखी है. विंडीज के कप्तान केरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया और भारत ने 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 387 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. भारत के लिए हिटमैन रोहित शर्मा ने 159 और उनके सलामी जोड़ीदार लोकेश राहुल ने 102 रनों की पारी खेली. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 227 रन जोड़े. रोहित शर्मा ने 138 गेंदों का सामना कर 17 चौके और पांच छक्के लगाए. केएल राहुल ने 104 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों के अलावा तीन छक्के लगाए. इन दोनों के बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने तेजी से रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों पर चार छक्के और तीन चौकों के साथ 53 रनों की पारी खेली. ऋषभ पंत ने 16 गेंदों में 39 रन बनाए जिसमें चार छक्के और तीन चौके शामिल रहे. विंडीज के लिए शेल्डन कॉटरेल ने दो विकेट लिए. कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ और केरन पोलार्ड के हिस्से एक-एक विकेट नहीं आया.