दूसरे वनडे में भारतीय टीम की जीत की यह है वजह

 19 Dec 2019  893
संवाददाता/in24 न्यूज़.  

भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 107 से जीत दर्ज की. मुकाबले जीत के साथ 3 मैचों की टी 20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला बहुत ही ख़ास रहा है. भारतीय टीम की जीत में क्या थी ख़ास वजह आइए नजर डालते हैं. पिछले मुकाबले में अच्छी शुरुवात से चुकने वाली रोहित-राहुल की ओपनिंग जोड़ी  ने इस बार कोई गलती नहीं की. दोनों शुरुवात से ही वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों पर दबाव बनाने में सफल रहे. दोनों के बीच 227 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस  दौरान राहुल ने अपने शतक भी पूरे किये थे. राहुल 102 रन पर और रोहित 159 रनपर आउट हुए. श्रेयस और ऋषभ पंत ने अच्छे मौके का फायदा उठाया. दोनों अटैकिंग शॉर्ट्स भारतीय टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया. साथ ही दर्शकों के दिल को जीता. श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली. ऋषभ पंत ने 16 गेंदों में 39 रनो  की ताबड़तोड़ पारी खेली. कई वक्त से मिडल ऑर्डर में कुछ दिकते रही है खासकर नंबर 4 पर लेकिन श्रेयस  मैच दर मैच खुद को साबित करते जा रहे हैं कि वो नंबर 4 के लिए सही चॉइस है. कुलदीप ने  बेहतरीन  गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. वेस्टइंडीज की पारी के 33 वें ओवर में कुलदीप हैट्रिक ली. उन्होंने पहले शाई होप को 78 रन पर कोहली के हाथों कैच आउट करवाया, फिर जेसन होल्डर को 11रन पर पंत के हाथों स्टंप आउट करवाया और ओवर की आखिरी गेंद पर अल्जारी जोसफ को केदार के हाथों कैच करवाकर इतिहास रच दिया.कुलदीप वनडे क्रिकेट में दो बार हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.