गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी

 21 Dec 2019  834

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ जहां कुछ लोग विरोध कर रहे हैं तो कुछ लोग समर्थन भी कर रहे हैं. ऐसे हालात में पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद और भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक खिलाड़ी गौतम गंभीर ने पुलिस को शिकायत की हैं कि उन्हें इंटरनेश्नल नंबर से जान से मारने की धमकी मिल रही है. गंभीर ने बताया है कि वो नागरिकता संशोधित अधिनियम का समर्थन कर रहे हैं जिस कारण उन्हें धमकी मिल रही है. गौतम गंभीर ने शाहदार जिले के डीसीपी को इस बार में लिखित शिकायत दी है और साथ ही पुलिस ने अपनी सुरक्षा की मांग की है. गौतम गंभीर ने इस बारे में केंद्र सरकार को भी लिखा है. गौतम गंभीर ने अपनी शिकायत में लिखा है कि मुझे एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से मेरे और मेरे परिवार के लिए मौत की धमकी मिल रही है. मेरा अनुरोध है कि आप उसी के लिए केस दर्ज करें और मेरे परिवार की सेफ्टी और सुरक्षा सुनिश्चित करें. गौतम गंभीर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता कानून संशोधन का समर्थन कर रहे है. पूरे देश में इस कानून को लेकर जगह जगह प्रदर्शन हो रहे है. बीते दिनों ही दिल्ली पुलिस ने जगह जगह हुए हिंसक प्रदर्शऩ के दौरान लोगों पर लाठीचार्ज किया था. गौतम गंभीर ने पुलिस का समर्थन करते हुए कहा था कि आत्म सुरक्षा के कारण अगर पुलिस ने ऐसा किया हैं तो उसमें कुछ गलत नहीं है. गौतम गंभीर ने कहा कि मैंने कहा कि छात्रों पर लाठीचार्ज करना गलत है लेकिन अगर आत्म सुरक्षा के कारण कुछ हुआ है तो यह गलत नहीं है. अगर आप पत्थर फेंक रहे हैं और सार्वजनिक संपत्ति जला रहे हैं तो पुलिस किसी तरह जवाबी कार्रवाई करेगी. यदि आप शांतिपूर्वक विरोध कर रहे हैं, तो कोई समस्या नहीं है, आपके पास सभी अधिकार हैं.