मुंबई में क्रिकेट का अनोखा रहा मैच

 25 Dec 2019  907
संवाददाता/in24 न्यूज़.  

रणजी ट्रॉफी का आज का दिन मुंबई के लिए अलग उम्मीद लिए रहा. मुंबई जैसी मजबूत रेलवे के सामने महज 114 रन पर ऑल आउट हो गई. मुंबई की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव (39 रन)  के अलावा कोई भी बल्लेबाज रेलवे के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया. खासकर टी प्रदीप ने बेहतरीन गेंदबाजी की. टी प्रदीप ने 6 विकेट चटकाए. रेलवे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और उसका फायदा गेंदबाजों ने उठाया. मुंबई के बल्लेबाजों को लगातार अच्छी गेंदों से परेशान किया, दवाब बनाया। नतीजतन विकेट मिलने शुरू हुए तथा सितारों से सजी मुंबई की टीम बड़ा सेट करने में कामयाब नहीं हो पाई. पृथ्वी शॉ 11 रन पर जबकि अजिंक्य रहाणे 5 रन ,सिद्धेश लाड 14 बनाकर आउट हुए. रेलवे टीम के लिए अमित मिश्रा ने 3 विकेट लेकर टी प्रदीप का साथ निभाया. मुंबई को जल्दी आउट करने के बाद रेलवे की शुरुवात भी अच्छी नहीं रही. रेलवे ने भी 43 रन के स्कोर तक 5 विकेट गवाए थे. मुंबई की ओर से दीपक शेट्टी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लेकर रेलवे को झटके दिए थे.  दोनों टीमों ने जिस तरह विकेट गवाएं उसके बाद मैच तगड़ा होने की संभावनाए बढ़ी है.