ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी ट्रेविस हेड ने दिया अपने फैंस को क्रिसमस गिफ़्ट 

 27 Dec 2019  1021

संवाददाता/in24 न्यूज़।  
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने न्यूझीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर अपने फैंस को दिया क्रिसमस का तौफा। उनके दमदार शतक के बल पर ऑस्ट्रेलिया न्यूझीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मजबूत स्थिती में नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 467 रन पर ऑल आउट हुई.ऑस्ट्रेलिया के 468 के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुवात नहीं कर पाई और 39 पर 2 विकेट गवाए. इन दो विकेटों में एक विकेट केन विलियम्सन का था. केन विलियम्सन 9 पर जेम्स पैटिंसन का शिखर बने.इस मैच में  ट्रेविस हेड ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक ठोका है.इससे पहले इसी साल फरवरी में ट्रेविस हेड ने श्रीलंका के खिलाफ 162 रन की पारी खेली थी. वहीं, इस मुकाबले में उन्होंने 234 गेंद खेलकर 12 चौकों की मदद से 114 रन बनाए. टेस्ट उप-कप्तान ट्रेविस हेड उनके खेल के वजह से आलोचकों के निशाने पर थे. कहा जा रहा था की शायद उन्हें न्यूझीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मौका न मिले. हालांकि ट्रेविस हेड को न्यूझीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में मौका मिला. ट्रेविस इस मौके का फायदा उठाते हुए शतक बनाने के साथ ही दो अहम साझेदारियां निभाई. पहली स्टीव स्मिथ के साथ 68 रनों की और दूसरी कप्तान टीम पेन के साथ 150 रन की. ट्रेविस हेड अब तक टेस्ट मैचों में 7 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.उनका टेस्ट औसत 43 के पार है. पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान के डेब्यू करने वाले ट्रेविस हेड अपने पहले मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए थे.